अगस्त्य चौहान जब 20 लाख की सुपर बाइक लेकर अपने घर से बाहर निकलते थे, तब गली-मोहल्ले के लोगों की निगाहें उनके और उनकी बाइक पर होती थी. 3 मई के दिन हुए दर्दनाक हादसे में अगस्त चौहान की मौत हो गई. अगस्त्य देहरादून से दिल्ली की ओर आ रहे थे. वह अपनी बहन के घर जाना चाहते थे और अपनी सुपर बाइक में कुछ मोडिफिकेशंस कराना चाहते थे. इन 2 वजहों से उन्होंने दिल्ली का रूख किया था. यमुना एक्सप्रेस वे पर अगस्त्य बाइक की हाई स्पीड देखना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने बाइक को 300 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाने का सोचा. लेकिन स्पीड बढ़ने के साथ अगस्त्य बाइक पर अपना कंट्रोल खो देते हैं और बाइक डिवाइडर से जाकर टकरा जाती है जिससे उनकी मौत हो गई.अगस्त्य इस बात से बिल्कुल अनजान थे कि इस सफर के साथ उनकी आखिरी इच्छा कभी पूरी नहीं हो पाएगी. अगस्त्य की बहन ने उन्हें एक गिफ्ट दिया था जिसे वह बहन के सामने ही खोलना चाहते थे. अगस्त्य की बहन उनके लिए लंदन से गिफ्ट लेकर आई थी जो कि 20 दिनों से उनके पास पैक पड़ा हुआ था. अगस्त्य चाहते थे कि वो इस गिफ्ट को बहन के सामने ही खोलेंगे. इसके लिए वो देहरादून से दिल्ली आ रहे थे.
Youtuber Agastya Chauhan was completely unaware that with this journey his last wish would never be fulfilled. Agastya's sister had given him a gift which he wanted to open in front of her. Agastya's sister brought a gift for him from London, which was lying packed with him for 20 days. Agastya wanted that he would open this gift in front of his sister only. For this he was coming from Dehradun to Delhi.
#AgastayChauhanLastWish
~PR.111~ED.117~HT.98~